Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नहीं मिल पा रहा मुख्य चयनकर्ता

pakistan cricket board

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद अकरम ने चयन की मौजूदा व्यवस्था में काम करने से इनकार करते हुए नाम वापिस ले लिया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया मुख्य चयनकर्ता नहीं मिल पा रहा। सूत्रों ने बताया कि अकरम इस पद के लिये पहली पसंद थे लेकिन उन्होंने शर्त रखी की चयन को लेकर पुरानी व्यवस्था लागू की जाये।

स्टीव स्मिथ : डेविड वॉर्नर के नहीं होने से क्या फर्क पड़ेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम पर

पुरानी व्यवस्था में बोर्ड मुख्य चयनकर्ता की अध्यक्षता में तीन या पांच सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति का गठन करता है जो टीमों को चुनती है और उस पर बोर्ड अध्यक्ष स्वीकृति जताते हैं।

नयी व्यवस्था अक्टूबर 2019 से लागू हुई जिसमें राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक थे जो मुख्य चयनकर्ता भी हैं । इसके अलावा समिति के बाकी सदस्य छह प्रांतीय टीमों के मुख्य कोच होते हैं। सूत्र ने कहा, ‘अकरम ने कहा कि वह मौजूदा व्यवस्था में काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बोर्ड को उनकी सेवाएं लेनी है तो पुरानी व्यवस्था लागू करनी होगी।

Exit mobile version