इस्लामाबाद/ अंकारा। तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या पांच हजार पार कर गयी है। ऐसे में तुर्की व सीरिया सहित भूकंप प्रभावित देशों की मदद के लिए पूरी दुनिया आतुर हो रही है। पाकिस्तान खुद अपनी आर्थिक हालत खराब होने के कारण मदद तो नहीं कर रहा, बल्कि रहा है। भारत से तुर्की जा रहे राहत सामग्री भरे विमान को पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। इस कारण भारतीय राहत सामग्री को पहुंचाने के लिए विमानों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा।
पाकिस्तान इस समय भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस बीच तुर्किये व सीरिया सहित छह देशों में आया भूकंप जानलेवा साबित हो रहा है। खुद के आर्थिक संकट के कारण पाकिस्तान तुर्की के पीड़ितों की मदद नहीं कर रहा है, लेकिन भारत से तुर्की जा रही राहत सामग्री को समय पर वहां पहुंचाने की राह भी पाकिस्तान ने कठिन कर दी है।
पाकिस्तान ने भारत से तुर्की को भेजी जाने वाली सहायता सामग्री के लिए अपने वायु क्षेत्र की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान को अपना दोस्त मानने वाला तुर्की भी इस हरकत को लेकर निराश है।
भूकंप में मदद पाकर तुर्की के बदले सुर, भारत की तारीफ में कही ये बात
तुर्की में भूकंप के बाद अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मलबे से लगातार शव निकाले जा रहे हैं। मृतकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। भूकंप की भयावहता को देखते भारत ने सहायता सामग्री तुर्की भेजी है। यह सहायता सामग्री तुर्की के लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए भारत ने पाकिस्तान से उसके वायु क्षेत्र का प्रयोग करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन मानवीय सहायता के लिए अपने वायु क्षेत्र का प्रयोग करने देने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान की इस हरकत की वजह से भारत को लम्बा रास्ता तय करके राहत सामग्री को पहुंचाना पड़ा।