Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एशिया कप से पाकिस्तान का बहिष्कार, UAE के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतरी टीम

Pakistan Team

Pakistan Team

एशिया कप (Asia Cup) में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग ठुकराए जाने के बाद अचानक टूर्नामेंट से हटने का फैसला ले लिया। पाकिस्तान (Pakistan) ने बुधवार को होने वाले UAE के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए अपनी टीम मैदान पर नहीं उतारी। तय कार्यक्रम के मुताबिक यह मैच 17 सितंबर की शाम 8 बजे दुबई में खेला जाना था, लेकिन निर्धारित समय से दो घंटे पहले तक भी पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) होटल में ही रही। इसके बाद ही PCB ने न केवल आज का मैच बल्कि पूरे टूर्नामेंट के बहिष्कार की घोषणा कर दी।

ग्रुप-ए में पाकिस्तान और UAE का ये मुकाबला एक तरह से नॉक आउट था, जिसे जीतने वाली टीम को सुपर-4 में टीम इंडिया के साथ एंट्री मिलती। वहीं हारने वाली टीम बाहर हो जाती। मगर उससे पहले ही पाकिस्तानी बोर्ड ने मैच के बहिष्कार का फैसला कर लिया। पाकिस्तान (Pakistan) का ये फैसला कई दौर की मीटिंग और ICC को भेजे गए ईमेल के बाद आया है, जिसमें उसकी कोई भी मांग नहीं मानी गई थी।

भारत के खिलाफ 14 सितंबर को मुकाबले में कप्तानों और खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के बाद ये सारा विवाद शुरू हुआ था। पाकिस्तानी बोर्ड ने दावा किया था कि रेफरी पायक्रॉफ्ट ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को कहा था कि वो टॉस के दौरान हाथ न मिलाएं। PCB ने रेफरी पर ये आरोप लगाते हुए ICC से शिकायत की थी और उन्हें एशिया कप से ही हटाने की मांग की थी। पाकिस्तानी बोर्ड ने साथ ही धमकी भी दी थी कि अगर उनकी ये मांग नहीं मानी गई तो वो UAE के खिलाफ मैच के साथ ही टूर्नामेंट का बहिष्कार भी कर सकते हैं।

मगर ICC ने उसकी ये मांग खारिज कर दी थी और इसके बाद से ही नजरें इस बात पर थीं कि क्या पाकिस्तान अपनी धमकी पर कायम रहता है या नहीं। इसके बाद मंगलवार 16 सितंबर की रात को दुबई में ही PCB की आपात बैठक हुई थी, जिसमें अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने भी मध्यस्थता की कोशिश की थी। इसके बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि बीच का रास्ता निकाला गया है और पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के मैच से हटाकर रिची रिचर्डसन को रेफरी बनाया जाएगा। मगर बुधवार को PCB ने ICC को दूसरी बार ईमेल किया और अपनी मांगों को दोहराया था। इसके बाद ICC में एक बार फिर मीटिंग हुई और इस बार भी PCB की मांग को ठुकरा दिया गया।

Exit mobile version