बम निरोधक दस्ते ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान फेंके गये मोर्टार के एक गोले को सोमवार को निष्क्रिय कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। बारामूला में नियंत्रण रेखा पर कमलकोटा इलाके में उस समय दहशत का माहौल हो गया जब कुछ ग्रामीणों आज सुबह एक मकान के समीप एक गोला पड़ा देखा। इस गोले में विस्फोट नहीं हुआ था लेकिन ऐसा होने की आशंका थी।
पिछले शुक्रवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने कमलकोटे और हाजीपीर सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी जिसमें चार नागरिकों की मौत हो गई थी और दो जवान घायल हो गये थे। इसके अलावा कई मकान क्षतिग्रस्त भी हो गये थे।
भाई ने किया बहन के साथ रेप, शरीर के किए कई टुकड़े, आरोपी गिरफ्तार
गोले को निष्क्रिय करने से पहले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया। सूत्रों ने बताया कि गोले को बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा बल इलाके की तलाशी ले रहे हैं ताकि ऐसे और गोले मिलने पर जल्द से जल्द उन्हें निष्क्रिय किया जा सके।