Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान ने ‘सदाबाहार दोस्‍त’ को दिया बड़ा झटका, चीन के इस ऐप पर लगाया बैन, TikTok को भी अंतिम चेतावनी

पाकिस्तान में बिगो एप बैन

पाकिस्तान ने 'सदाबाहार दोस्‍त' को दिया बड़ा झटका, चीन के इस ऐप पर लगाया बैन, TikTok को भी अंतिम चेतावनी

कराची। इमरान खान सरकार ने अपने ‘सदाबहार सखा’ चीन को बड़ा झटका देते हुए बीगो ऐप को प्रतिबंधित करने के साथ ही टिकटॉक को अंतिम चेतावनी दी है।

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) की तरफ से सोमवार देर रात जारी बयान में बीगो एप की लाइव स्ट्रीमिंग को प्रतिबंधित करने के साथ टिकटॉक को ‘अंतिम चेतावनी’ दी है।

विकास दुबे का भाई दीप प्रकाश फरार, यूपी पुलिस ने 20 हजार का इनाम किया घोषित

पाकिस्‍तान ने अश्‍लील और अनैतिक सामग्री द‍िखाने पर बीगो को प्रतिबंधित किया है। इससे पहले पाकिस्‍तान ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था।

लाहौर उच्च न्यायालय में पिछले हफ्ते एक याचिका दायर करके टिकटॉक पर तत्‍काल प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया था। याचिकाकर्ता ने कहा था कि यह ऐप आधुनिक समय में बहुत बड़ी बुराई है। उन्‍होंने कहा कि टिकटॉक सो‍शल मीडिया पर प्रसिद्धि और रेटिंग की लालच में पोर्नोग्राफी का बड़ा स्रोत बन गया है।

सचिन पायलट खेमे की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई खत्म

पाकिस्‍तान सरकार की ओर से जारी शिकायत में कहा गया है कि टिकटॉक और बीगो के बारे में समाज के विभिन्‍न तबकों से शिकायत मिली थी। सरकार कि तरफ से कहा गया कि दोनों ही ऐप की ओर से आया जवाब संतोषजनक नहीं है। इसके बाद सरकार ने बीगो को बैन कर दिया और टिकटॉक को अंतिम चेतावनी दी गई है। इससे पहले इमरान खान सरकार ने ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम पबजी पर प्रतिबंध का ऐलान किया था। सरकार ने इस गेम को इस्लाम विरोधी बताते हुए कहा था कि इस गेम से युवाओं को लत लग जाती है।

Exit mobile version