इस्लामाबाद। दा इंटरनेशल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने व्हाइट पेपर ऑन ग्लोबल जर्नलिज्म में 5 ऐसे देशों के नाम जारी किए हैं, जो पत्रकारिता करने के लिए असुरक्षित है। इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 1990 से 2020 में पाकिस्तान में 138 पत्रकारों की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं।
किसान आंदोलन तेज करने के लिए राकेश टिकैत ने बनाई ये रणनीति
दा डॉन के मुताबिक, वर्ष 1990 से 2020 तक 2,658 पत्रकार ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर इराक है। यहां पर 340 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। वहीं इसके बाद मेक्सिको में 178 तो फिलिपिंस में भी178 पत्रकारों की हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान का नंबर है। पाकिस्तान में भी 138 पत्रकारों की वर्ष 1900 से 2020 में हत्या की जा चुकी है।