इस्लामाबाद से काबुल तक तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर मिसाइल हमला (Missile Attack) किया। धमाकों की आवाज़ों से शहर दहल उठा। ये हमला उस वक्त हुआ जब कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सख्त चेतावनी दी थी — “अब बहुत हो चुका”।
तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने विस्फोटों की पुष्टि की, हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दुल हक चौक और शहर-ए-नव इलाके में दो बड़े धमाके (Missile Attack) हुए। बताया जा रहा है कि एक लैंड क्रूजर वाहन निशाना बना।
हमले से पहले आसिफ ने संसद में कहा था कि अफगान जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान को अस्थिर करने में किया जा रहा है, और अब देश ऐसे आतंकी ठिकानों को “बर्दाश्त नहीं करेगा।” यह बयान तब आया था जब TTP आतंकियों के हमले में 11 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी।
इधर, पाकिस्तान का यह कदम ऐसे वक्त पर आया है जब अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं। शुक्रवार को उनकी विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात तय है।
काबुल पर यह हमला न सिर्फ दक्षिण एशिया की राजनीति को झकझोर रहा है, बल्कि भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव के नए समीकरण भी बना रहा है।