इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बुनेर जिले में मंगलवार को एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है।
रिपोर्टो के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले में एक यात्री वाहन सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस और बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गया है शवों और घायलों को दो अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है।
क्या इस मैग्नेट कार्ड को पहनने से खत्म हो जाएगा कोरोना? जानिए सच
मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे है।
स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि हादसा उस समय हुआ जब यात्री वाहन एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था।
इससे पहले मंगलवार को प्रांत के नौशेरा जिले में एक बस के खड्ड में गिरने से कम से कम 10 लोगों मौत हो गई थी और 30 अन्य घायल हो गए थे।
पुलिस के अनुसार दोनों हादसे भारी बारिश और तेज रफ्तार के बीच गीली सड़कें होने के कारण हुई है।