जयपुर। पाकिस्तान के एक विमान (Pakistan Plane) का भारतीय सीमा में प्रवेश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह विमान करीब 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक भारतीय एयर स्पेस (Indian Air Space) के ऊपर उड़ता रहा। पाकिस्तानी विमान राजस्थान समेत 3 राज्यों के भारतीय एयर स्पेस में उड़ता रहा। इन राज्यों में से किसी को भी इसकी खबर तक नहीं लगी।
जानकारी के मुताबिक शाम के समय 4.31 बजे पाकिस्तानी यात्री (Pakistan Plane) विमान PIA-308 ने कराची से इस्लामाबाद की उड़ान भरी थी। जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, कुछ ही मिनटों में मौसम खराब हो गया। इसकी वजह से विमान अपने ट्रैक से भटक गया। और फिर शाम 5 बजकर 2 मिनट पर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया।
इन राज्यों के ऊपर उड़ा पाकिस्तानी विमान (Pakistan Plane)
पाकिस्ताने से भटका हुआ विमान पाकिस्तान के हैदराबाद से राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर गया था। यहां से हरियाणा और पंजाब के ऊपर से गुजरता हुआ विमान करीब 1 घंटे और 12 मिनट तक भारतीय एयर स्पेस में घूमता रहा। हालांकि पंजाब में प्रवेश के बाद शाम 6 बजकर 14 मिनट पर पाक विमान ने पाकिस्तानी एयर स्पेस में वापसी कर ली।
1986 में लापता हुआ था शख्स, 37 साल बाद ऐसी हालत में मिले शव के अवशेष
पाकिस्तान का जो एयरक्राफ्ट खराब मौसम के कारण भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था, वह यात्री विमान था। पाकिस्तान के इस सिविलियन विमान के भटकने की जानकारी भारतीय वायुसेना और एयर अथॉरिटीज को पहले ही हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक कभी-कभार खराब मौसम के चलते सिविलियन एयरक्राफ्ट इस तरह भटक जाते हैं और उन्हें भी सेफ पैसेज दे दिया जाता है।