Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विमान से उतरते समय राष्ट्रपति के पैर की टूटी हड्डी, चढ़ा प्लास्टर

Asif Ali Zardari

Asif Ali Zardari

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) एक नई मुश्किल में फंस गए। दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरते समय उनके पैर की हड्डी टूट गई। यह घटना बुधवार रात को हुई, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति के कार्यालय ने इसकी पुष्टि गुरुवार देर रात की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन ने बताया कि जरदारी ( Asif Ali Zardari) विमान से उतरते समय गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया। चार सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा। उन्हें फिलहाल अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। घर भेज दिया गया है और आराम की सलाह दी गई है।

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 69 वर्षीय राष्ट्रपति ( Asif Ali Zardari) को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याएं हुई हैं। मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में उनकी आंख की सर्जरी हुई थी।

अच्छे स्वास्थ्य से बढ़ती है उत्पादकता और रचनात्मकता: राष्ट्रपति

इससे पहले साल 2022 में उन्हें सीने में संक्रमण के इलाज के लिए एक सप्ताह के लिए कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खराब स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच उनके निजी चिकित्सक और करीबी सहयोगी डॉ. आसिम हुसैन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पुष्टि की थी कि राष्ट्रपति की सेहत ठीक है।

Exit mobile version