Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान : पेशावर के मदरसे में बम धमाके में सात की मौत व 70 घायल

पेशावर के मदरसे में बम धमाका Bomb blast in Peshawar's madrasa

पेशावर के मदरसे में बम धमाका

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को बम धमाका हुआ है। इस धमाके में लगभग सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 70 लोगों के घायल होने की खबर है। इस धमाके को लेकर जानकारी पाकिस्तान पुलिस ने दी है। पुलिस ने बताया कि पेशावर की दिर कॉलोनी में  एक मदरसे में एक बम धमाका हुआ है, इसमें सात लोगों की मौत हो गई है।

पाकिस्तानी मीडिया ने खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख सनाउल्लाह अब्बासी और अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि एक बैग में टाइम बम लगाकर इस साजिश को अंजाम दिया  है।

ब्लास्ट के समय मदरसे में एक हजार के करीब बच्चे मौजूद थे। अभी तक किसी ने इस हादसे की जिम्मेदारी नहीं ली है। अस्पताव के अधिकारी मोहम्मद असीम खान ने बताया कि मारे गए लोगों और घायलों में से ज्यादातर बॉल बेयरिंग की चपेट मे आ गए और कुछ बुरी तरह से जले हुए हैं।

यह जानकारी लेडी रीडिंग अस्पताल के एक अधिकारी ने दी है कि अब तक सात शवों को बरामद किया गया है। घटना में 70 लोग घायल हुए हैं। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।  घायल बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और राहत बचाव टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

जब बम धमाका हुआ, उस समय धार्मिक स्कूल में कक्षाएं टल रही थीं और मृतकों में बच्चे और प्रशिक्षकों की संख्या ज्यादा है। इधर प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की निंदा की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

Exit mobile version