नई दिल्ली. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में चल रहे चुनावों को लेकर भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि POK में उसने अवैध कब्जा किया हुआ है। इन भारतीय क्षेत्रों पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है। पाकिस्तान अवैध कब्जे वाले सभी भारतीय क्षेत्रों को फौरन खाली करे। यहां चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से गलत है।
राज्यसभा 2.30 बजे तक के लिए स्थगित, कांग्रेस सांसद ने कहा- सरकार विपक्ष को बोलने नहीं दे रही
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि POK के लोगों का शोषण और उन्हें उनकी स्वतंत्रता से वंचित रखना पूरी तरह से मानव अधिकारों का उल्लंघन है। POK में पाकिस्तान के द्वारा करवाया जा रहा तथाकथित चुनाव इस क्षेत्र की भौतिक बदलाव को छिपाने की साजिश है। हमने पाकिस्तान से इस पर विरोध दर्ज कराया है।
राहुल गांधी का केरल प्रेम: केरलवासियों से बोले- अपना ख्याल रखें और गाइडलाइन को फॉलो करें
इस तरह का प्रयास या बदलाव की कवायद पाकिस्तान के कब्जे को नहीं छिपा सकती। पाकिस्तान अवैध कब्जे को फौरन खाली करे। हमने चीन और पाकिस्तान को लगातार बताया है कि तथाकथित CPEC भारत के क्षेत्र में है जिस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। हम इसका विरोध करते हैं।