जिस तरह भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईपीएल स्थगित हो गया था। ठीक वैसे ही पाकिस्तान सुपर लीग को भी बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अभी कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि बचे हुए पीएसएल के 20 मैच 1 जून से कराची में खेले जाएंगे। जिसके बाद सभी खिलाडी वहां पहुंच गए। अब पीसीबी ने आज गुरूवार को ऐलान किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे। जबकि 9 जून से पाकिस्तान सुपर लीग एक बार फिर से शुरू होगा। इस लीग के अब तक कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग के 20 मैच अभी और खेले जाने हैं।
पीएसएल का फाइनल मुकाबला 24 जून को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले आबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बायो बबल में कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद 4 मार्च को टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था। अब जब एक बार फिर से पीएसएल शुरू हो रहा है, तो लीग में कुल 6 डबल हेडर खेले जाएंगे। बता दें, कि पाकिस्तान सुपर लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। फिलहाल 14 मैचों बाद कराची किंग्स 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।
कोरोना काल में प्रत्येक दिन लाखों जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन करा रही योगी सरकार
इस प्रकार है बचे हुए पाकिस्तान सुपर लीग का शेड्यूल :
- 9 जून- लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड
- 10 जून-मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स, पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स
- 11 जून- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स
- 12 जून- क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम पेशावर जाल्मी
- 13 जून- लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी
- 14 जून- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्
- 15 जून- क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स
- 16 जून- मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स
- 17 जून- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स
- 18 जून- लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस
- 19 जून- क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड
- 21 जून- क्वालिफायर- टीम 1 बनाम टीम 2, एलिमिनेटर- टीम 3 बनाम टीम 4
- 22 जून- एलिमिनेटर 2- एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वालिफायर रनरअप
- 24 जून- फाइनल