Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

9 जून से एक बार फिर शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग, देखें पूरा शेड्यूल

Pakistan Super League will start once again from June 9,

Pakistan Super League will start once again from June 9,

जिस तरह भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईपीएल स्थगित हो गया था। ठीक वैसे ही पाकिस्तान सुपर लीग को भी बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अभी कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि बचे हुए पीएसएल के 20 मैच 1 जून से कराची में खेले जाएंगे। जिसके बाद सभी खिलाडी वहां पहुंच गए। अब पीसीबी ने आज गुरूवार को ऐलान किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे। जबकि 9 जून से पाकिस्तान सुपर लीग एक बार फिर से शुरू होगा। इस लीग के अब तक कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग के 20 मैच अभी और खेले जाने हैं।

पीएसएल का फाइनल मुकाबला 24 जून को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले आबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बायो बबल में कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद 4 मार्च को टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था। अब जब एक बार फिर से पीएसएल शुरू हो रहा है, तो लीग में कुल 6 डबल हेडर खेले जाएंगे।  बता दें, कि पाकिस्तान सुपर लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। फिलहाल 14 मैचों बाद कराची किंग्स 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।

कोरोना काल में प्रत्येक दिन लाखों जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन करा रही योगी सरकार

इस प्रकार है बचे हुए पाकिस्तान सुपर लीग का शेड्यूल :

 

Exit mobile version