Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत के खिलाफ जीत से आगाज करेगी पाकिस्तान टीम : बाबर आजम

babur azam

babur azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टी-20 विश्व कप की तैयारी में जुट गए हैं। टीम को पहला ही मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के साथ खेलना है। लेकिन विश्व कप में कभी भी पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा पाई है। हालांकि विश्व कप से पहले पाक के कप्तान बाबर आजम ने कह दिया है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ जीत से आगाज करना चाहती है।

बंगाल हिंसा: CBI ने की तीसरी गिरफ्तारी, अबतक 34 FIR दर्ज

भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक-एक बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। लेकिन भारतीय टीम 2007 के बाद से कभी विजेता नहीं बन सकी है। विश्व कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेले जाएंगे। कुल 16 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी। पाक के कप्तान बाबर आजम का ये भी मानना है कि जब उनकी टीम 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय के साथ खेलेगी तो ज्यादा दबाव प्रतिद्वंद्वी टीम पर ही होगा। बाबर ने रमीज राजा से मुलाकात के बाद कहा कि मुझे ऐसा नजर आ रहा है कि वर्ल्ड कप मैच में हमारी तुलना में भारतीय टीम ज्यादा प्रेशर में होगी। हम अपना विश्व कप भारत को हराकर शुरू करना चाहते हैं।

Exit mobile version