नई दिल्ली| न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। न्यूजीलैंड पहुंचने के दो दिन बाद टीम के छह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और एक और खिलाड़ी का नाम इसी लिस्ट में शामिल हो गया है।
न्यूजीलैंड की हेल्थ मिनिस्ट्री ने सातवें पाकिस्तान क्रिकेटर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। छह खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान टीम को आइसोलेशन में मिली प्रैक्टिस की अनुमति पर रोक लगा दी गई थी।
स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के बाद ये बोले आकाश चोपड़ा
न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान में कोविड 19 के लक्षण पाए गए थे, जिसके चलते वह इस दौरे से बाहर हो गए थे। न्यूजीलैंड की हेल्थ मिनिस्ट्री ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान टीम का एक और सदस्य आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।’
पाकिस्तान टीम का अगला कोविड टेस्ट सोमवार को होगा और उस समय तक के लिए पूरी टीम को अपने-अपने रूम में ही रहने की सलाह दी गई है। बाबर आजम की कप्तानी में न्यूजीलैंड पहुंची टीम अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही है।