पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सोमवार को बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने तंगधार सेक्टर के तीथवाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।
सीएम रूपाणि कोरोना पॉजिटिव, रैली के दौरान मंच पर हो गए थे बेहोश
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करने में मदद करने के लिए अक्सर गोलीबारी का सहारा लेती है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तान के इस नापाक इरादे को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।