Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुंछ मे पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में 3 नागरिकों की मौत

voilence of ceasefire

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के खारी खमरारा सेक्टर में शुक्रवार को LoC पर पाकिस्तानी ने गोलाबारी की, जिसमें 3 नागरिकों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि खारी खमरारा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी की चपेट में मोहम्मद रफीक का घर आ गया। इसमें मोहम्मद रफीक (58) , उनकी पत्नी राफिया बी (50) और उनका बेटा (15/16) इरफान की मौके पर ही मौत हो गई। LoC पर रुक-रुक कर गोलीबारी अभी जारी है घटना के बारे में और विवरण का इंतजार है।

बता दें कि एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की यह कायराना हरकत लगातार जारी है। पुंछ जिले के बालाकोटे सेक्टर में 8 जुलाई को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। इसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

भारतीय रेलवे अपने चुनिंदा स्टेशनों को हवाई अड्डे की तरह करेगा विकसित

पिछले एक महीने से पाकिस्तान कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। 30 जून को भी पाकिस्तान की ओर से बारामूला जिले के नौगाम सेक्टर में गोलाबारी की गई थी। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से 30 जून की सुबह मोर्टार दागे गए। इसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 16 जुलाई को भारतीय सेना ने एलओसी के पास आतंकियों के घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दिया था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था।

सचिन पायलट के चार खास विधायक मित्रों ने ही बिगाड़ा राजस्थान में उनका गेम!

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में गुरुवार सुबह नियंत्रण रेखा के पार कुछ अज्ञात लोगों की संदिग्ध हरकत का पता चला। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों को रोकने की कोशिश की। बाद में लगातार प्रयास के बाद घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। इस ऑपरेशन में एक आतंकी मार गिराया गया जबकि एक एके रायफल बरामद हुआ है।

Exit mobile version