Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा, अगर चीन से मिलकर भारत के खिलाफ की साजिश

general vipin rawat

पाक को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है

नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि अगर उसने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ भारत के सीमा विवाद का फायदा उठाने की कोशिश की तो उसे अपने किसी भी दुस्साहस के लिए “भारी नुकसान” उठाना पड़ सकता है। अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी फोरम के संवाद सत्र में जनरल रावत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को चीन की आर्थिक मदद और इस्लामाबाद को सैन्य, आर्थिक और कूटनीतिक समर्थन के सुरक्षा निहितार्थों पर भी बात रखी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए आज का रेट

सीडीएस ने कहा कि पाकिस्तान चीन से भारत के सीमा विवाद का फायदा उठा सकता है और दिल्ली के लिए कुछ परेशानियां पैदा कर सकता है, मगर ऐसे परिदृश्य से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा, “हमारी उत्तरी सीमाओं के आसपास कोई खतरा बनता है तो पाकिस्तान उसका लाभ उठा सकता है और हमारे लिए कुछ परेशानियां पैदा कर सकता है।”

हाथ मिलाने का प्रचलन अब खत्म होने को है, नमस्ते से हो रहा अभिवादन

जनरल रावत ने कहा, “लिहाजा हमने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त एहतियाती उपाय किए हैं कि अगर पाकिस्तान इस तरह का कोई दुस्साहस करे तो वे अपने मिशन में कामयाब नहीं हो। असल में, अगर वे कोई दुस्साहस करते हैं तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। भारत पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार के आतंकवाद से निपटने के लिए सख्त दृष्टिकोण अपनाता रहा है।

शिक्षक दिवस : भारत के 9 ऐसे युवा TEACHERS की कहानी जिन्होंने शिक्षा में लाया क्रांतिकारी बदलाव

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मियों के जान गंवाने के बाद भारत के जंगी विमानों ने पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया था। जनरल रावत ने कहा कि चीन की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान के साथ आर्थिक सहयोग और उसे सैन्य सहायता जारी रखने के कारण हमारे लिए उच्च स्तर की तैयारी रखना आवश्यक हो गया है।

Exit mobile version