Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारेबाजी मामला: योगी बोले- यही है सपा असलियत

yogi-adityanath

yogi-adityanath

आगरा में समजावादी पार्टी की रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के मामले पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।

सीएम योगी ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में अखिलेश को घेरते हुए उनकी मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिए। सीएम योगी ने कहा कि यही उनकी असलियत है। गौरतलब है कि गुरुवार को आगरा में एसपी के प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षी दल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने देशविरोधी नारेबाजी की। कल समाजवादी पार्टी के लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हैं। सीएम योगी ने एसपी मुखिया पर तंज कसते हुए कहा, ‘आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि देश और प्रदेश की सुरक्षा के बारे में इनके पास किस तरह के ब्लू प्रिंट हैं। ये इस चीज को बताता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी ये ताक पर रख सकते हैं। यही उनकी असलियत है।’

प्रदेश में फोकस्ड टेस्टिंग का विशेष अभियान चलाएं : CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि एक जिम्मेदार नेता ने कहा कि उन्हें यूपी की सुरक्षा एजेंसियों पर कोई भरोसा नहीं है। ये कैसी मानसिकता है। मुख्यमंत्री ने लव जिहाद कानून को बदनाम करने की कोशिश करने वालों को भी घेरा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस तरह की घटनाओं को सामने लाया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, पार्टी के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के नेता और उनके समर्थक गुरुवार को सदर तहसील में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे हुए थे। सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ जुट गई। ये सभी पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ के नारे सुनाई दिए थे। अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सूबे में इसे लेकर सियासत गरमा गई है।

उत्‍तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने इस मुद्दे पर करारा हमला किया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा  क‍ि समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ निकाली गई रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। क्या समाजवादी पार्टी पाकिस्तान से संचालित हो रही है? इस वीड‍ियो के वायरल होने के बाद पुल‍िस ने इसमें द‍िख रहे लोगों की पहचान की है और उनके ख‍िलाफ केस दर्ज क‍िया है।

Exit mobile version