Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईद मिलद-उन-नबी के जुलूस में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, तीन गिरफ्तार

arrested

arrested

नोएडा में ईद मिलाद-उन-नबी के दौरान निकाले गए जुलूस में देश विरोधी नारे लगने का मामला सामने आया है। इस मामले में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे थे। इसी वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

नोएडा के डीएसपी राजेश एस ने बताया कि सेक्टर 20 थाने में एक जुलूस का आयोजन हुआ था। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जब इस वीडियो की जांच कराई गई और विशेषज्ञों से सलाह ली गई तो सामने आया कि जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।

उन्होंने बताया कि अगर कोई पूरा वीडियो देखे तो पता चलता है कि इसमें ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन्हीं नारों के बीच में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लग रहे थे।

देहरादून पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, हवाई मार्ग से करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में सेक्टर 20 थाने में आईपीसी की धारा-153ए (सांप्रदायिक तनाव फैलाना या दो समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ाने का काम करना) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के सिलसिले में मोहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version