Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PSL के लिए 25 मई को अबू धाबी रवाना होंगे पाकिस्तानी और विदेशी खिलाड़ी

Pakistani and foreign players to leave for Abu Dhabi on May 25 for PSL

Pakistani and foreign players to leave for Abu Dhabi on May 25 for PSL

हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को लेकर बहुत बात चल रही थी। लेकिन अब तय हो गया है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए 20 मैच 5 जून से अबू धाबी में शुरू होंगे। PCB और संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच करार हो चुका है। इसके लिए PSL की सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान बुला लिया है। पाकिस्तान में 3 दिन क्वारैंटाइन रहने के दौरान इनकी जांच भी की जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही 25 मई को खिलाड़ी UAE के लिए रवाना होंगे। मार्च में सस्पेंड होने से पहले PSL में 14 मैच खेले गए थे।

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बताया कि सभी खिलाड़ियों, स्टाफ, अधिकारियों और ब्रॉडक्रास्ट के अधिकारियों को अबू धाबी में 10 दिन तक क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। इस दौरान नियमित रूप से खिलाड़ियों सहित सभी लोगों की कोरोना की जांच होगी।

29 मई को BCCI आईपीएल के बाकी मैचों को लेकर करेगी  खुलासा

पाकिस्तान से सभी विदेशी, स्थानीय और अधिकारी चार्टर्ड प्लेन से अबू धाबी जाएंगे। सभी 6 टीमों को तीन अलग- अलग होटलों में रखा जाएगा। बायो-बबल तैयार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कंपनी की मदद ली गई है।PSL का छठा सीजन 20 फरवरी से शुरु हुआ था। पर 6 खिलाड़ियों समेत एक सपोर्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे 4 मार्च को रोक दिया गया था। तब तक लीग के कुल 34 मैचों से 14 मैच ही खेले गए थे। जबकि 20 मैच होने बाकी हैं।

 

Exit mobile version