Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अरनिया सेक्टर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

drone

drone

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में शनिवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistan Drone) दिखने के बाद उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की, जिसके चलते ड्रोन (Drone) को वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा है।

बीएसएफ अधिकारियों (BSF Officers) ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए एक ड्रोन (Pakistan Drone) को आरएसपुरा के अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने सुबह चार बजकर 45 मिनट पर देखा। ड्रोन अभी मुश्किल से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया होगा, तभी सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने ड्रोन (Drone) पर ताबड़तोड़ सात से आठ राउंड फायरिंग की, जिसके तुरंत बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया।

बीएसएफ (BSF) ने कहा कि इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में तलाशी की जा रही है। इससे पहले पिछले सप्ताह भी बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन (PAkistani Drone) की गतिविधि का पता चलने के बाद कई राउंड गोलीबारी की थी। पुलिस ने बताया कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया कि ड्रोन से कोई सामग्री तो नहीं गिराई गई।

8 राउंड की फायरिंग के बाद वापस पाकिस्तान लौटा ड्रोन (Drone) 

इस घटना पर जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के उप महानिरीक्षक व जनसंपर्क अधिकारी एस। पी। संधू ने कहा था, ‘पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को शाम 7।25 बजे अरनिया क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र की ओर आते देखा गया।’

मुंडका अग्निकांड: अबतक 27 की मौत, दो गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने ड्रोन के भारतीय सीमा में घुसने के तुरंत बाद उसे नष्ट करने के लिए गोलीबारी की, लेकिन वह वापस चला गया। संधू ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया था कि ड्रोन से कोई सामग्री न गिराई गई हो।

पुलिस की मदद से की गई इलाके की घेराबंदी

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि बल के जवानों ने उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु पर उस समय गोलीबारी की जब वह अरनिया के नागरिक इलाके में सुबह करीब चार बजकर 10 मिनट पर दाखिल हुआ। प्रवक्ता ने कहा, ‘अरनिया के इलाके में बीएसएफ के जवानों ने सुबह 4:10 बजे एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी।

भारत ने रचा इतिहास, 73 साल बाद थॉमस कप के फाइनल में पहुंची

सैनिकों ने आवाज की दिशा में गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन देखने के 10 मिनट के भीतर करीब 18 गोलियां चलाईं।

Exit mobile version