Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी की वेबसाइट पाकिस्तानी हैकर्स ने की हैक

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी की वेबसाइट हैक Union Minister of State for Home Affairs Kishan Reddy's website hacked

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी की वेबसाइट हैक

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी की निजी वेबसाइट पाकिस्तान हैकरों ने हैक कर ली है। रेड्डी की निजी वेबसाइट http://kishanreddy.com/ को पाकिस्तानी हैकरों ने हैक किया है।

हैकिंग के बाद हैकरों ने वेबसाइट पर आजाद कश्मीर जैसे पोस्ट किए हैं। इसके अलावा हैकर्स ने भारत सरकार को चेतावनी भी दी है। इस घटना की पुष्टि जी किशन रेड्डी के कार्यालय ने मंगलवार को हैदराबाद में की है।

हैकिंग की घटना के बाद, वेबसाइट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस वेबसाइट को हैक करने के पीछे का मकसद देश के लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाना था, हालांकि इस हैकिंग में किसी तरह के डाटा चोरी की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि वेबसाइट में सरकार से संबंधित डाटा नहीं था। वेबसाइट पर मंत्री, उनकी सार्वजनिक गतिविधियों और राजनीतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई थी। इस वेबसाइट पर सिर्फ वही जानकारियां थीं जो पहले से ही सार्वजनिक हैं।

Exit mobile version