इस्लामाबाद। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। पाकिस्तानी पायलट ने दावा किया है कि उसने घरेलू उड़ान के समय आसमान में उड़ती हुई एक बहुत ही चमकदार चीज देखी यानी यूएफओ को देखा है।
सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग, असलहे के साथ दो गिरफ्तार
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के इस पायलट को यूएफओ तब नजर आया जब वह कराची से लाहौर के लिए नियमित उड़ान का संचालन कर रहा था। पायलट ने यूएफओ का एक वीडियो बनाने का भी दावा किया है। न्यूज के हवाले से कहा है कि धूप की मौजूदगी के बावजूद यूएफओ बेहद चमकदार था। वहीं सूत्रों के अनुसार, दिन के समय इस तरह की चमकदार वस्तु का नजर आना बेहद दुर्लभ है।