Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistani soldiers opened fire on LoC

Pakistani soldiers opened fire on LoC

श्रीनगर। पाकिस्तान सैनिकों (Pakistani Soldiers) ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है।

सेना के सूत्रों ने रविवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistani Soldiers) ने लगातार तीसरी रात कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर और बारामुल्ला जिले के बोनियार सेक्टर से गोलीबारी की है। सेना ने “उचित छोटे हथियारों से गोलीबारी करके प्रभावी ढंग से जवाब दिया।”

सेना के सूत्रों ने बताया, “26-27 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तान सेना की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। हमारे जवानों ने उचित छोटे हथियारों से गोलीबारी करके प्रभावी ढंग से जवाब दिया।”

उन्होंने बताया कि यह लगातार तीसरी रात है, जब पाकिस्तानी सेना ने अस्थिर नियंत्रण रेखा के पास कई स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी हुई है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी मारा गया था।

पहलगाम हमले के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा किया और जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

Exit mobile version