Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सात साल बाद भारत आएगी पाकिस्तान टीम, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

Pakistani Team

Pakistani Team

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिये टीम (Pakistani Team) को भारत भेजने की मंज़ूरी दे दी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, “पाकिस्तान ने हमेशा यह राय रखी है कि खेलों को राजनीति से नहीं मिलाना चाहिये। इसलिये उसने एकदिवसीय विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिये अपनी टीम (Pakistani Team) को भारत भेजने का फैसला किया है।”

बयान में कहा गया, “पाकिस्तान का यह फैसला भारत के अड़ियल रवैये के मुकाबले हमारा रचनात्मक और ज़िम्मेदार दृष्टिकोण दिखाता है, क्योंकि उन्होंने अपनी क्रिकेट टीम को एशिया कप के लिये पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था।”

इस बीच, मंत्रालय ने अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता भी ज़ाहिर की। मंत्रालय ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय प्रशासन तक अपनी चिंताएं पहुंचाएगा और उसे अपनी टीम की पूर्ण सुरक्षा की उम्मीद है।

मंत्रालय ने कहा, “हम इन चिंताओं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय प्रशासन तक पहुंचायेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर उसकी पूरी सुरक्षा की जायेगी।”

SDM ज्योति मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, नोटिस जारी कर मांगा गया संपत्ति का ब्यौरा

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर विचार करने के लिये विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अगुवाई में एक समिति का गठन किया था। इस समिति में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह, कानून मंत्री आज़म नज़ीर तरार, सूचना मंत्री मरियम औरंगज़ेब, अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्री एहसान-उर-रहमान मज़ारी, राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों के प्रमुख और विदेश सचिव शामिल थे।एकदिवसीय विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जायेगा। पाकिस्तान अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत छह अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा।

Exit mobile version