Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्रैगन को भारी पड़ी पाकिस्तान की दोस्ती, चीनी नागरिकों की बस को बम से उड़ाया

Bomb attack on bus of Chinese citizens

Bomb attack on bus of Chinese citizens

पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में बुधवार को एक बस को निशाना बनाकर जबरदस्त धमाका किया गया। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में छह चीनी नागरिक और एक पाकिस्तानी जवान भी शामिल हैं।

सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को इसकी जानकारी दी है। देश के उत्तरी हिस्से में एक सुनसान जगह हुए इस धमाके को लेकर अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये सड़क किनारे लगाई गई आईईडी की वजह से हुआ है या फिर बस के भीतर ही विस्फोटक लगाया था। जियो न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि धमाके में 40 के करीब लोग घायल हुए हैं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि बस एक नाले में गिर गई और भारी नुकसान हुआ। एक चीनी नागिरक और एक जवान गायब हैं। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पूरी सरकारी मशीनरी को इलाके में तैनात कर दिया गया है, ताकि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके। घायलों की मदद के लिए एयर एंबुलेंस की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस धमाके में छह चीनी नागरिक, एक अर्धसैनिक जवान और एक स्थानी व्यक्ति मारे गए हैं, जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

गश्त पर निकले दरोगा को बदमाश ने मारी गोली, CCTV खंगाल रही है पुलिस

हजारा क्षेत्र के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि ऊपरी कोहिस्तान में चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही बस में जोरदार धमाका हुआ है। आठ लोगों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि बस 30 से अधिक चीनी इंजीनियरों को ऊपरी कोहिस्तान में दसू बांध की साइट पर ले जा रही थी। इंजीनियरों के साथ अर्धसैनिक बल का सुरक्षाकर्मी भी मारा गया है। पाकिस्तान में पहले भी इस तरह के धमाके होते रहे हैं। ये इलाका खैबर पख्तूनख्वा में स्थित है, जहां पर पाकिस्तान तालिबान के आतंकी सक्रिय हैं।

दसू जलविद्युत परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का हिस्सा है, जो बीजिंग की बेल्ट एंड रोड पहल के तहत 65 अरब डॉलर की निवेश योजना है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य पश्चिमी चीन को दक्षिणी पाकिस्तान में ग्वादर समुद्री बंदरगाह से जोड़ना है। चीनी इंजीनियर पाकिस्तानी कंस्ट्रक्शन मजदूरों के साथ उस क्षेत्र में कई वर्षों से दसू जलविद्युत परियोजना और कई अन्य योजनाओं पर काम कर रहे हैं।

Exit mobile version