साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और फाइनल मैच से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला जोरदार झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी शादाब खान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी मैच में अंगूठे की चोट के कारण से मैच से बाहर हो गए है। बता दे इसकी जानकारी खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी। इसके अलावा शादाब जिम्बाब्वे दौरे से भी बाहर हो गए हैं।
प्रसाद का कहना देशमुख के साथ ठाकरे भी खो चुके शासन करने की नैतिकता
पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी को चोट से उबरने में करीब चार सप्ताह का वक्त लगेगा। शादाब को ये चोट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेल गए दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान लगी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्ता को 17 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबर की।