Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SCO में पाक की नापाक हरकत, एनएसए अजीत डोभाल ने बैठक का किया वॉकआउट

नई दिल्ली। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों की नेशनल सिक्युरिटी अडवाइजर्स (NSA) स्तर की वर्चुअल बैठक थी। इस बैठक का भारत ने वॉकआउट कर दिया है। भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने यह कदम पाकिस्तानी प्रतिनिधि की ओर से गलत नक्शा दिखाए जाने के बाद उठाया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि रूस की मेजबानी में SCO सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में पाकिस्तानी एनएसए ने जानबूझकर एक काल्पनिक नक्शा पेश किया है। जिसे पाकिस्तान हाल ही में प्रचारित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेजबान की ओर से जारी सलाहों की उपेक्षा और बैठक के नियमों का उल्लंघन है। मेजबान से परामर्श के बाद भारतीय पक्ष ने विरोध जताते हुए बैठक को छोड़ दिया है।

बुलंदशहर : 25 हजार का फरार इनामी हत्यारोपी बदमाश गिरफ्तार

श्रीवास्तव ने कहा कि जैसा की उम्मीद की जा सकती थी, फिर पाकिस्तान ने इस बैठक को लेकर भ्रामक विचार रखे। पाकिस्तान ने 4 अगस्त को नया नक्शा जारी किया था जिसमें पूरे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गुजरात के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने इसे भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने की पहली वर्षगांठ से एक दिन पहले जारी किया था।

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, मचा हड़कंप

पाकिस्तान का अभी कोई आधिकारिक रूप से नियुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नहीं है। मोइद यूसुफ इस तरह की बैठकों में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान से पहले यूसुफ ने ट्वीट किया कि विचित्र ढंग से, मेरे भारतीय समकक्ष ने पाकिस्तान और रूस के भाषण से वॉकआउट किया। इसने मंच पर खराब अनुभव छोड़ा, जिसकी पूरी भावना सहयोग है।

यूसुफ ने यह भी ट्वीट किया कि उन्होंने हाइलाइट किया कि अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त विवादित क्षेत्र में एकतरफा और अवैध कार्रवाई क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए खतरा है।

Exit mobile version