जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। यहां के अखनूर में पुलिस ने ड्रोन को मार गिराया। बताया जा रहा है कि ड्रोन से पुलिस ने IED भी बरामद किया है। जम्मू-कश्मीर में पिछले 1 महीने से ड्रोन गतिविधियां तेज हुई हैं।
जम्मू-कश्मीर में 27 जून को भारतीय वायुसेना स्टेशन में हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद से बॉर्डर पर लगातार ड्रोन दिखाई दे रहे हैं।
The Hexacopter was shot down around six kilometres inside the border, approximately 5 kilograms of explosives recovered: Jammu and Kashmir Police pic.twitter.com/Nw6mn3X1gv
— ANI (@ANI) July 23, 2021
शुक्रवार की सुबह अखनूर सेक्टर में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने फायरिंग की। फायरिंग में ड्रोन जमीन पर गिर पड़ा।
A drone was shot down in Kanachak area and explosive material was recovered. Details awaited: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) July 23, 2021
अभी तक की जानकारी के मुताबिक ड्रोन से 5 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है।
इस आईईडी को आतंकियों तक पहुंचाया जाना था लेकिन उससे पहले ही सुरक्षाबलों की नजर उस पर पड़ गई। बताया जा रहा है कि ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर मिला।