Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Operation Sindoor के खिलाफ पाकिस्तान का ‘ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस’, जानें इसका मतलब

Operation Bunyan al Marsoos

Operation Bunyan al Marsoos

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है।  आतंकियों के खिलाफ भारत की ओर से चलाये गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। वह अपने आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए भारत के खिलाफ युद्ध जैसी परिस्थितियां बनाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने पिछले दो दिनों में भारत के सीमावर्ती राज्यों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की है।

पाकिस्तान ने अपने जवाबी अभियान को “ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस” (Operation Bunyan al Marsoos) नाम दिया है, जिसका मतलब होता है – शीशे जैसी मजबूत दीवार। यह नाम कुरान की एक आयत से लिया गया है और इसका उद्देश्य पाकिस्तान की प्रतिरोध क्षमता को दर्शाना है।

हालांकि, पड़ोसी देश ने अपने ऑपरेशन (Operation Bunyan al Marsoos) नाम यह क्यों रखा। इसके बारे में जानकारी नहीं। फिलहाल, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से खुद को ही कमजोर बना रहा है, क्योंकि भारतीय सेना उसकी सैन्य क्षमताओं पर लगातार चोट पहुंचा रही है।

दूसरी तरफ, पाकिस्तान की ओर उकसावे हरकतें संभावित युद्ध को दावत दे रहीं हैं और युद्ध शुरू हुआ तो निश्चित तौर पर भारत उसे पूरी तरह तबाह कर देगा।

पाकिस्तान की फायरिंग में अफसर समेत 5 लोगों की मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

बता दें कि शनिवार तड़के पाकिस्तान ने अमृतसर के खस्सा सैन्य छावनी पर सशस्त्र ड्रोन हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने वक्त रहते नाकाम कर दिया। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे की है जब कई दुश्मन ड्रोन खस्सा छावनी के ऊपर देखे गए और उन्हें तुरंत भारतीय सेना ने मार गिराया। खस्सा छावनी अमृतसर-अटारी सड़क पर स्थित है।

Exit mobile version