Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पालघर : फिरौती के लिए दो लोगों को अपहरण की कोशिश विफल, पांच गिरफ्तार

vehicle thief gang arrested

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने कथित तौर पर फिरौती के लिए दादर -नगर हवाले से दो लोगों का अपहरण करने वाले पांच सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने सोमवार को दादर-नगर हवले के परजाई आई खानवेल निवासी गोविंद जन्य तथा उसके दोस्त को अगवा किया था। पुलिस ने अनुसार आरोपियों ने श्री जन्य से मोबाइल तथा स्कूटर छीन लिया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जब श्री जन्य तथा उसके दोस्त को अगवा करके ले जा रहे थे, तो साईंवन तलाश केंद्र के पास दोनों पीड़ित वाहन पर के कूद गए तथा अलार्म बजा दिया। इस घटना के समय तलाश केंद्र सिपाह भरत ड्यूटी बर तैनात था। अलार्म की आवाज सुनकर भरत बाहन निकाला तथा दोनों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया।

43 दिन से पेट्रोल की कीमत स्थिर, जानें डीजल के दाम अपने शहर में

साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पकड़े गए अपहरणकर्ताओं के नाम अविनाश भोये तथा राज उर्फ रियाज अख्तर है। इस सिलसिले में पुलिस ने आज भास्कर कक्कड़, तेजस गावर और सुनील माली को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 395,341, 364 ए तथा 506 और आर्म्स एक की धारा चार तथा 25 के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version