Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी मिलकर लड़ेंगे चुनाव, सपा की बढ़ेगी मुश्किल

Apna Dal Kamerawadi

PDM released the first list of candidates

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ सीटों पर हुई असहमति के बाद पल्लवी पटेल आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

आज दोपहर लखनऊ में होने वाली प्रेस वार्ता में इस पर औपचारिक मुहर लगेगी। बीच में ऐसी खबरें भी आईं थी कि पल्लवी पटेल (Pallavi Patel)  की मायावती (Mayawati) के साथ बातचीत चल रही है और वह बसपा (BSP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी। पर ऐसा नहीं हुआ।

इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा आज लखनऊ में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और पल्लवी पटेल (Pallavi Patel)  की संयुक्त प्रेसवार्ता में की जाएगी। इस गठबंधन के द्वारा यूपी की दो दर्जन से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी की जा रही है।

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल थमा, बाबर आजम फिर बने टीम के कप्तान

तीन दिन पहले पल्लवी पटेल (Pallavi Patel)  ने हैदराबाद में ओवैसी से मुलाकात की थी। आज इस गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं। संभव है कि आज ही कुछ सीटों का एलान भी हो जाए।

Exit mobile version