पैनासोनिक लाइफ सलूशन्स इंडिया ने भारत में अपना नया IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सीलिंग फैन लॉन्च किया। इस पंखे का नाम ‘Captor i-Kraft’ है और इसकी कीमत 7 हजार रुपये रखी गई है। यह सीलिंग फैन दो कलर ऑप्शन- हनी गोल्ड ब्राइकन और वाइट जेट मार्बल में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फैन को ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया है और इसकी ऑनलाइन सेल भी जल्द शुरू होगी।
Captor i-Kraft पैनासोनिक लाइफ सलूशन्स इंडिया के स्मार्ट mirAle प्लैटफॉर्म का हिस्सा है और यह MirAle ऐप के जरिए काम करता है। इस IoT फैन की खासियत है कि इसे ऐमजॉन एलेक्सा और गूगल होम से कनेक्ट और कंट्रोल किया जा सकता है। फैन को रिमोट के के साथ ही घर में मौजूद स्मार्ट डिवाइसेज से भी ऑपरेट कर सकेंगे।
इस पंखे में कंपनी सेंसर्स के साथ इनबिल्ट इंटेलिजेंट मोड दे रही है। इसकी खासियत है कि यह कमरे और एनवायरमेंट की ह्यूमिडिटी के अनुसार स्पीड को नियंत्रित करता है। फैन में कंपनी ने टेंपरेचर सेंसर भी दिया है को इसके चलने की स्पीड को मॉनिटर करता है। कंपनी का कहना है कि इसे अलग-अलग टेंपरेचर की जरूरत को पूरा करने के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है।
किसानों से झूठी हमदर्दी जताना छोड़ दें अखिलेश : सिद्धार्थनाथ
बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए इसमें तीन मोड- नेचर, टर्बो और स्लीप दिए गए हैं। ये मोड टाइमर के साथ आते हैं और इन्हें स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार सेट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई दिया गया है। इसके अलावा यूजर इस सीलिंग फैन को अपने स्मार्ट डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं।