Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले होंगे पंचायत चुनाव : डॉ. दिनेश शर्मा

लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव होंगे। दिनेश शर्मा ने रायबरेली में कहा कि 24 अप्रैल से पहले प्रदेश में पंचायत चुनाव खत्म हो जाएंगे। मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं और पंचायत चुनाव की तिथियां ओवरलैप होने की स्थिति में क्या बोर्ड परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाई जाएगी। इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव के खत्म होने के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। ऐसे में 24 अप्रैल से पहले ही प्रदेश में पंचायत चुनाव खत्म कर लिए जाएंगे। 24 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव खत्म करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। इसके अलावा भी चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित करना पड़ता होता है।

 

सांसद सदन की मर्यादाओं के अनुरूप आचरण करें : ओम बिरला

ऐसा माना जाता है कि चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास कम से कम 40 दिन का समय होना चाहिए। 2015 में हुए पंचायत चुनाव या इससे पहले हुए पंचायत चुनाव में कम से कम 36 से 37 दिन लगे हैं। जाहिर है कि इस साल भी कितनी भी जल्दी की जाए तो कम से कम इतना समय तो लगेगा ही। ऐसे में निर्वाचन आयोग के अफसर ऐसी चुनावी समय सारणी बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, जिससे बिना बोर्ड परीक्षाओं के टाले चुनाव करा लिए जाए।

राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक 15 मार्च तक आरक्षण की सूची जारी की जानी है। आरक्षण की सूची जारी करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। ऐसे में यदि 16 मार्च भी चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तारीख मानी जाए तो चुनाव खत्म होते-होते अप्रैल का आखिरी हफ्ता आ जाएगा। अब सवाल उठता है कि राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार कहां समय बचा सकती है जिससे 24 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव खत्म कराए जा सकें।

Exit mobile version