अजमेर| राजस्थान में अजमेर के निकट स्थित तीर्थराज पुष्कर में कल से कार्तिक मास के पंचतीर्थ स्नान का आगाज होगा। यह स्नान 25 से 30 नवम्बर, कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा ।
अजमेर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज बताया कि कार्तिक पंचतीर्थ स्नान के दौरान पवित्र पुष्कर सरोवर में धार्मिक स्नान के लिए कोई पाबंदी नहीं है। सरकार की ओर से अब तक अलग से कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है, लेकिन श्रद्धालुओं को कोरोना नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, श्रद्धालु सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए दर्शन कर सकेंगे ।
UPSSSC को भेजा गया 7882 वैकेंसी का प्रस्ताव, जल्द शुरू होगा आवेदन
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना महामारी के चलते पुष्कर पशु मेला निरस्त किया जा चुका है तथा किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन नहीं होगा। कलक्टर पुरोहित ने पुष्कर के उपखंड अधिकारी को कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।