Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Pandemic : कोरोना की घटती रफ्तार, सक्रिय मामले ढायी लाख से कम

कोरोना बना रहा है अपना शिकार Corona is making its prey

कोरोना बना रहा है अपना शिकार

नई दिल्ली। देश में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामले ढायी लाख से कम हो गये हैं जिससे इसकी दर में लगातार गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18,177 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 23 हजार से अधिक हो गयी है।

शिवराज कैबिनेट का तीसरा विस्तार, सिंधिया के दो समर्थकों को मिल सकती है एंट्री

इसी दौरान 20,923 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99.27 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.16 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 2963 घटकर 2.47 लाख रह गये और इनकी दर 2.39 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 217 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,49,435 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने से हो जाएगी आपके सिलेंडर की बुकिंग

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 322 बढ़कर 65,560 हाे गये है। वहीं मृतकों की संख्या 3116 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 7.02 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में सर्वाधिक 1057 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या 54,288 हो गयी है। वहीं 18.34 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 51 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,631 हो गया है।

किसान आंदोलन : खून जमा देने वाली ठंड में आज फिर गई दो किसानों की जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और इनकी संख्या 5342 रह गयी। वहीं 14 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,571 हो गयी है। दिल्ली में 6.10 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8272 रह गयी है तथा अभी तक 12,146 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.99 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय का शस्त्र लाइसेंस DM ने किया रद्द, जानें पूरा मामला

गुजरात में सक्रिय मामले 9477 रह गये हैं तथा 4314 लोगों की मौत हुई है और 2.32 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 153 कम होकर 4792 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1403 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.46 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Exit mobile version