नई दिल्ली| टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जा चुकी है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बुधवार को सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 13 रनों से जीत दर्ज की और इस तरह से भारत क्लीनस्वीप से बचा।
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा, मैच के बाद से सोशल मीडिया पर संजय मांजरेकर को जमकर ट्रोल किया गया। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी उनकी चुटकी ली।
फरार पूर्व SP मणिलाल पाटीदार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले मांजरेकर ने पहले वनडे इंटरनैशनल मैच के लिए जो प्लेइंग XI चुना था, उसमें जडेजा और पांड्या दोनों को जगह नहीं दी थी। साथ ही लिखा था कि विराट अपनी टीम में जडेजा को जरूर चुनेंगे। इसके बाद जब फैन्स ने उनसे इसका कारण पूछा था, तो मांजरेकर ने कहा था कि हार्दिक पांड्या को वह पूरे बल्लेबाज के रूप में नहीं देखते हैं।
जडेजा के लिए उन्होंने कहा था कि उन्हें इस क्रिकेटर के लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में खेलने से दिक्कत है। जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम जब उन खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने मैदान पर टीम की जीत में योगदान दिया, इस दौरान हमें उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने ऑफ द फील्ड काम किया, जैसे कि मेरे अच्छे दोस्त संजय मांजरेकर।’