Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिनर को लाजवाब बनाएगा पनीर कोरमा, मेहमान भी कह उठेंगे वाह

Paneer Korma

Paneer Korma

घर आए मेहमानों के लिए कई पकवान बनाए जाते हैं और उनकी आवभगत की जाती हैं। देखा जाता हैं कि मेहमानों के खाने में पनीर की सब्जी को जरूर शामिल किया जाता हैं जो आपके भोजन को स्पेशल बनाने का काम करें। पनीर की सब्जी की कई वैराइटीज़ बनाई जा सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको पनीर कोरमा (Paneer Korma) बनाने की Recipe के बारे में बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपके डिनर को लाजवाब बनाएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में…

पनीर कोरमा (Paneer Korma) बनाने की सामग्री

पनीर – 3 कप
टमाटर कटा – 1 टमाटर
प्याज बारीक कटा – 1
हरी मिर्च कटी – 2
लहसुन कलियां – 5
ताजा मलाई – 1/2 कप
नारियल कद्दूकस – 1/2 कप
खसखस – 1 टी स्पून
अदरक – 1 टुकड़ा
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
सौंफ – 1 टी स्पून
काजू – 15
दालचीनी – 1 टुकड़ा
लौंग – 2
तेजपत्ता – 1
हरा धनिया पत्ती – 1 टेबलस्पून
तेल – जरूरत अनुसार
नमक – स्वादानुसार

पनीर कोरमा (Paneer Korma) बनाने की विधि

पनीर कोरमा (Paneer Korma) बनाने के लिए सबसे पहले पनीर लें और उन्हें चौकोर काट लें। अब कद्दूकस नारियल, खसखस, काजू, हरी मिर्च, सौंफ को लें और उन्हें मिक्सर जार में डाल दें। उसमें थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर धीमी आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें कटे हुए पनीर के टुकड़े डालकर लाइट ब्राउन होने तक फ्राई करें। अब इन्हें एक प्लेट में निकाल लें।

अब कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर दोबारा गर्म करें और उसमें दालचीनी, लौंग और तेजपत्ता डालकर धीमी आंच पर फ्राई करें। जब तेजपत्ते का रंग बदलने लगे तो उसमें बारीक कटे प्याज डालकर सुनहरा होने तक सेकें। इसके बाद इसमें कटे हुए टमाटर डालें। टमाटर को तब तक फ्राई करें जब तक की नरम न हो जाएं। इसके बाद इस मिश्रण में लाला मिर्च पाउडर, गरम मसाला और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर पकाएं।

अब ग्रेवी में उबाल आने का इंतजार करें। जब उबाल आ जाए तो गैस की आंच धीमी कर दें और ग्रेवी को और पकने दें। ग्रेवी को तब तक पकाना है जब तक कि वह तेल न छोड़ने लगे। जब ग्रेवी तेल छोड़ने लगे तो उसमें मलाई डाल दें और उसे मीडियम आंच पर 2 मिनट तक पकने दें।

इसके बाद ग्रेवी में फ्राई किए हुए पनीर के टुकड़े डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। डिनर के लिए आपका स्वादिष्ट पनीर कोरमा (Paneer Korma) बनकर तैयार हो गया है। इसे सर्व करने से पहले हरी धनिया पत्ती से गार्निश करें।

Exit mobile version