Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Mother’s Day पर पंगा गर्ल ने शेयर की माँ की पुरानी तस्वीर, खुद को बताया छोटू

Panga girl shares old picture of mother on Mother's Day, Shorty tells herself

Panga girl shares old picture of mother on Mother's Day, Shorty tells herself

पूरे विश्व में आज अंतरर्राष्ट्रीय मातृ दिवस (Mother’s Day) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने भी मदर्स डे के दिन अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ कंगना ने अपनी मां के लिए प्यार का इजहार किया है। बता दे वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मदर्स डे के मौके पर कंगना ने अपनी मां की जवानी के दिनों की फोटो शेयर की है। इसे शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘प्रिय मां, जब मैंने घर छोड़ा था तो मुझे नहीं पता था कि दुनिया अचानक इतनी अंधेरी हो जाएगी। कभी-कभी घर पर कॉल करती थी तो पापा बहुत सारे सवाल पूछते थे, भाई-बहनों के अपने संदेह थे।’

Mother’s Day पर डेविड वॉर्नर ने अपनी पत्नी के लिया लिखा खास संदेश

आगे कंगना लिखती हैं, ‘लेकिन जब भी आपसे बात हुई आप बेचैन होकर केवल एक ही बात पूछती थीं- बेटा तूने क्या खाया? तेरे लिए खाना कौन बना रहा है? तुझे अपना खाना कहां से मिलता है? मां इन सब बातों से मेरे आंसू आ जाते थे। निराशा के दौर में मैंने हमेशा खुद को एक बात याद दिलाई, चाहे कुछ भी हो जाए, एक व्यक्ति है जो मुझे हमेशा प्यार करेगा और मेरी लड़ाई में और मुझे अपनी किस्मत बनाने में मजबूत बनाएगा, मां। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। हैपी मदर्स डे। आपकी छोटू।’

 

Exit mobile version