Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एबुंलेंस चालकों के बीच फायरिंग से दहशत

Firing

Firing

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के जिला अस्पताल के गेट पर निजी एम्बुलेंस चालको के आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) होने से भगदड़ मच गई। पुलिस ने एक अराजक तत्व को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीती देर रात जिला अस्पताल गेट पर अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से भगदड़ मच गई। गोलियां चलने से हुई अफरातफरी के कारण तीमारदार और मरीज भागकर वार्डों में छिप गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति ऋषभ सिंह को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली कि रात इसी अस्पताल गेट पर अचानक फायरिंग (Firing) हो रही है। घटनास्थल के आसपास मरीजो के तीमारदार और अन्य लोग टहल रहे थे। फायरिंग शुरू होते ही वहां भगदड़ मच गई ।

बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर भागकर छिप गए। अस्पताल परिसर में टहल रहे मरीज और तीमारदार भी भागकर अस्पताल के अंदर वार्डों में छिप गए। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऋषभ सिंह को तमंचे के साथ हिरासत में लिया है। जबकि उसके अन्य साथी पुलिस को देख कर भाग गए हैं।

उन्हेने बताया कि मामला निजी एंबुलेंस चालकों के बीच हुए विवाद का है। अस्पताल गेट पर निजी एंबुलेंस चालक लगातार खड़े रहते हैं। मरीजों को ले जाने के लिए इनमें आपस में होड़ मची रहती है इसी होड़ के कारण सोमवार की रात एंबुलेंस संचालकों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद के बाद फायरिंग शुरू हो गयी । पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचे के साथ हिरासत में लिया है। उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version