Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईरान-इजराइल जंग ने बिगाड़ा शेयर बाजार का मूड, सेंसेक्स-निफ्टी ओपन होते ही बिखरे

Share Market

Share Market

इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग (Israel-Iran War) से दुनिया टेंशन में है। इसका असर दुनियाभर के बाजारों पर दिखा है। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) भी इससे अछूता नहीं रहा और गुरुवार को मार्केट ओपन होने के साथ ही धड़ाम हो गया। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 995.92 अंक या 1.18% की तगड़ी गिरावट के साथ 83,270.37 के स्तर पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 269.80 अंक या 1.05% फिसलकर 25,527.10 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स मार्केट खुलने के साथ ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।

इस सप्ताह मंगलवार को Iran ने Israel पर मिसाइल अटैक करके दोनों देशों में तनाव को जंग की आग में झोंकने का काम किया। इसके असर से कच्चे तेल के कीमतों (Crude Oil Price) में तेजी आई, तो ग्लोबल मार्केट टूट गए। बुधवार को गांधी जयंती की छुट्टी के बाद आज जब भारतीय शेयर बाजार खुला, तो यहां भी ईरान-इजराइल जंग का असर देखने को मिला। BSE Sensex अपने पिछले बंद 84,266 की तुलना में 995 अंक टूटकर 83,270 के लेवल पर ओपन हुआ, अगले ही पल 83,002 तक फिसल गया।

दूसरी ओर सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए NSE Nifty ने भी अपने पिछले बंद 25,796.90 की तुलना में 270 अंक गिरकर 25,527 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

मार्केट (Share Market)  ओपन होने के साथ जहां करीब 620 शेयरों में तेजी आई, तो वहीं 2024 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया। वहीं 149 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। शुरुआती बाजार में सबसे टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट के संकेत पहले से ही मिलने लगे थे। अमेरिकी बाजार (US Market) में गिरावट के साथ ही गिफ्ट निफ्टी (Gifty Nifty) ने 200 अंकों का गोता लगा दिया था। वहीं प्रो-ओपन मार्केट में भी सेंसेक्स बुरी तरह से टूटा नजर आया था। प्री-मार्केट में Sensex 1200 अंक तक फिसल गया था और जब शेयर बाजार (Share Market)  में कारोबार शुरू हुआ, तो सेंसेक्स-निफ्टी धराशायी हो गए।

ईरान-इजराइल जंग ने बिगाड़ा बाजार (Share Market) का मूड

Israel-Iran में बढ़े तनाव ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। अगर सबसे बड़े डर की बात करें, तो मंगलवार को ईरान ने करीब 180 मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया था और इसके बाद Israel ने चेतावनी देते हुए बड़ा पलटवार करने का ऐलान किया था। अब शेयर बाजार को सबसे बड़ा डर ये सता रहा है, कि इजरायल क्या कदम उठाएगा।

Exit mobile version