Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वाराणसी के दोहरे हत्याकांड से प्रदेश में दहशत : अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए कहा है कि वाराणसी के दोहरे हत्याकांड से उत्तर प्रदेश दहशत में है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘वाराणसी के दोहरे हत्याकांड से आज उत्तर प्रदेश दहशत में है। हाल में बलिया में पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या और पत्रकार की भी हत्या हुई। आज कानपुर के ‘संजीत हत्याकांड’ के संदर्भ में परिजनों से मिलना हुआ। संजीत और रतन सिंह के परिजनों के लिए हम सरकार से इंसाफ और मदद की मांग करते हैं।’

शोपियां एनकाउंटर में मारे गए चार आतंकी, एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामले में वाराणसी के चौकाघाट इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिनकी मौत हुई उनमें एक ट्राली चालक था। वहीं दूसरे की पहचान संजय सिंह के रूप में हुई है, जो शिवपुर थाना क्षेत्र के हटिया का रहने वाला है।

Exit mobile version