Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिर्जापुर-2 में अपने रोल को इस साल का बेस्ट नहीं मानते पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी

नई दिल्ली| भले ही यह साल पूरी दुनिया के लिए परेशान करने वाला रहा है, लेकिन ऐक्टर पंकज त्रिपाठी के लिए काफी अच्छा गुजरा है। हालांकि वह कहते हैं कि इस साल की उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस अभी आनी बाकी है। मिर्जापुर सीजन-2 की रिलीज के बाद से एक बार फिर चर्चा में आए पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘क्रिमिनल जस्टिस का दूसरा सीजन डिज्नी हॉटस्टार पर 25 दिसंबर को रिलीज होने वाला है। मुझे इसमें अपना वकील माधव मिश्रा कैरेक्टर काफी पसंद है। माधव मिश्रा वकील के तौर पर लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश करता है बजाय केस को लटकाने के लिए।’

यूपी सरकार का फैसला, रक्त संबंधो के बीच जमीन के हस्तानान्तरण पर स्टाम्प शुल्क में मिलेगी छूट

पंकज त्रिपाठी ने SpotboyE से बातचीत में कहा कि इस कैरेक्टर में मुझे अपने हिसाब से काम करने की आजादी मिली है। पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘इस रोल में मैंने अपने कैरेक्टर के मुताबिक काम किया है। मैं हमेशा कैमरे के लिए ही ऐक्टिंग नहीं करता हूं। हमारे यहां आज भी चीखने-चिल्लाने को अच्छा ऐक्टिंग कहते हैं। ज्यादातर वैसे रोल्स के लिए अवॉर्ड्स मिलते हैं। क्रिमिनल जस्टिस में मैं हमेशा अपने कैरेक्टर के साथ रहता हूं। माधव मिश्रा एक आदर्शवादी महत्वाकाक्षी व्यक्ति है, जो एक छोटे से कस्बे से आता है और अब एक अर्बन जंगल में आकर फंस गया है।’

पंकज त्रिपाठी का कहना है कि इस सीरीज में उन्होंने ऐक्टिंग को काफी एंजॉय किया है। सीरीज में अपनी को-स्टार अनुप्रिया गोयनका को लेकर वह कहते हैं कि वह काफी शानदार अभिनेत्री है। इस बार हमारे साथ कई शानदार ऐक्टर हैं, जैसे आशीष विद्यार्थी और दीप्ति नवलजी। इसलिए मैं मानता हूं कि क्रिमिनल जस्टिस का दूसरा सीजन पहले वाले के मुकाबले काफी शानदार रहने वाला है। बता दें कि इसी साल अक्टूबर में रिलीज हुए मिर्जापुर के दूसरे सीजन में भी पंकज त्रिपाठी के काम को काफी सराहना मिली है।

Exit mobile version