नई दिल्ली| पंकज त्रिपाठी दिवंगत एक्टर इरफान खान के बहुत बड़े फैन हैं। भले ही उनके निधन को महीनों बीत गए हैं लेकिन पंकज आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं। उन्होंने बताया कि इरफान के निधन से वह आज भी बहुत दुखी हैं। उन्होंने इरफान की सभी फिल्में देखी हैं जिन्होंने उनकी लाइफ को बहुत प्रभावित किया है।
डीएनए के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं वास्तव इरफान खान को बहुत पसंद करता हूं और जब उनका निधन हुआ तो मैं बहुत दुखी हुआ था और आज भी हूं। मैं आज यहां पर सिर्फ उनकी वजह से हूं। मैंने मकबूल, द वॉरियर और लगभग उनकी सारी फिल्में देखी है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वह इकलौते इंडियन एक्टर हैं, जिनकी मैं सारी फिल्में देख चुका हूं। मुझे लगता था कि वह कुछ अलग कर रहे हैं और एक्टिंग में यही होना चाहिए।
शॉर्ट्स के साथ दुपट्टा में मॉर्डन दुल्हन बनीं जसलीन मथारू
पंकज त्रिपाठी ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान के साथ काम किया था। एक पुराने इंटरव्यू में पंकज ने बताया था कि वह अंग्रेजी मीडियम में काम करने के लिए इसलिए तैयार हुए थे क्योंकि उन्हें इरफान खान के साथ काम करने का मौका मिला था। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा एक एक्टर के रूप में इरफान की परफार्मेंस से प्रेरित रहा हूं। उन्होंने मेरी लाइफ पर गहरा प्रभाव छोड़ा है खासकर हासिल, मकबूल, द वॉरियर, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस ने।