Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय के साथ अपनी एक्टिंग का तड़का लगाते नज़र आएंगे पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi will be seen flaunting his acting with Akshay

Pankaj Tripathi will be seen flaunting his acting with Akshay

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने अभिनए के लिए जाने जाते हैं। उनकी सबसे विवादित फिल्म ‘ओह माय गॉड’ (Oh My God) एक बार फिर चर्चों में हैं। दरअसल ये फिल्म विवादों में तो जरूर रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल हुई थी। अब ख़बरें हैं कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है यानी ‘ओह माय गॉड 2’ (Oh My God 2)।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी नजर आएंगे। हालांकि, इस बार परेश रावल (Paresh Rawal) फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। सूत्रों के हवाले से पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में होंगे। इस फिल्म को लेकर पंकज से काफी समय से चर्चा चल रही थी और अब सब कुछ फाइनल हो चुका है।

सोशल मीडिया पर छाया दिशा पटानी का हॉट अंदाज, वायरल हुई तस्वीरें

बता दें कि पहले भाग में अक्षय कुमार ने भगवान की भूमिका निभाई थी। वह इस बार भी अपने इस किरदार को आगे बढ़ाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। फिल्म की टीम प्री-प्रोडक्शन के काम में जुटी है। आइसोलेशन में रहकर टीम शूट की लोकेशन और किस शहर में सेट लगाना है इसकी प्लानिंग कर रही है। फिलहाल, शूटिंग दो महीने के लिए शेड्यूल की जाएगी। अक्षय कुमार के साथ-साथ इस फिल्म का निर्माण अश्विन वर्दे करेंगे। ओह माय गॉड 2 की शूटिंग शुरू करने से पहले अक्षय कुमार आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन का शूट शुरू करेंगे।

 

Exit mobile version