Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंकित ठक्कर जल्द से जल्द लेना चाहते हैं प्राची से तलाक, बताई वजह

छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता पंकित ठक्कर एकबार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल पाँच साल के सेपरेशन के बाद पंकित ठक्कर अपनी पत्नी और अभिनेत्री प्राची ठक्कर से तलाक फाइल करने की योजना बना रहे हैं। बता दे अभिनेता इन दिनों टीवी शो ‘आपकी नजरों ने समझा’ में चेतन रावल का किरदार निभा रहे हैं। पंकित ठक्कर ने 11 सितंबर, 2000 को टीवी स्टार प्राची से शादी की थी।

अब हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में पंकित ठक्कर बताते हैं, ‘मैं महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं ताकि मैं तलाक केस फाइल कर सकूं। क्योंकि हम 2015 से अलग रह रहे हैं और अब हम दोनों खुद को एक बेहतर जगह और जीवन में खुशहाल स्थिति में पाते हैं। हम अभी भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमारे बीच चीजें बहुत स्पष्ट हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि हमने आपसी रूप से अपने बेटे के प्रति जिम्मेदार रहने का फैसला किया है। मैं बेटे के मां के साथ रहने के लिए ओके हूं। जब मैं काफी छोटा था तब मैंने अपनी मां को खो दिया था और मैं समझता हूं कि एक बच्चे के जीवन में मां कितनी महत्वपूर्ण होती है। हम आपसी सहमति से अपना तलाक फाइल कर रहे हैं।’

यूपी सरकार ने 12 जेल अधीक्षकों का किया तबादला, यहां देखिए लिस्ट

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंकित ठक्कर ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी। बता दे प्राची ठक्कर को टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘सेठजी’ और ‘हवन’ जैसे लोकप्रिय सीरीज में अभिनय करने के लिए जाना जाता है। पंकित बताते हैं, ‘प्राची सुंदर और प्रतिभाशाली है। मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं कि वह कौन है। लेकिन कभी-कभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की लेकिन हम असफल रहे और अंततः अलग रहने में शांति पाई। मैंने उससे शादी की और मेरे परिवार के खिलाफ जाकर की, क्योंकि वो मुझसे आठ साल बड़ी थी और मैं उस समय सिर्फ 21 साल का था। मैं अपने करियर के चरम पर था और मेरा मानना था कि यह सही समय है जब भगवान मुझे वह सब कुछ दे रहे हैं जिसकी मैं कामना करता हूं।’

 

Exit mobile version