Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ पंत आए आगे

Pant came out ahead of Pakistan captain Babar Azam in ICC Test rankings

Pant came out ahead of Pakistan captain Babar Azam in ICC Test rankings

बुधवार को आईसीसी (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। जिसमें उन्होंने टॉप-10 में कप्तान विराट (Virat Kohli) कोहली समेत 3 भारतीय इसमें शामिल हैं। जिसमें ऋषभ पंत और रोहित भी शामिल हैं। बता दे इस बार की रैंकिंग में दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। वहीं, पंत अपने टेस्ट करियर की बेस्ट छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इसके पहले उनकी बेस्ट रैंकिंग 7 थी। दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी कभी भी टॉप-10 में जगह नहीं बना सके थे। विराट कोहली नंबर-5 पर बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट में सिर्फ 172 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को तीन स्थान का नुकसान हुआ है।

 

इंग्लैंड के 8 खिलाडी़ स्वेदश लौटे, शीर्ष 3 कुछ दिनों में छोड़ेंगे भारत

वे अब 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जिसका फायदा ऋषभ पंत और रोहित शर्मा के अलावा न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस को हुआ है। तीनों ही बराबर 747 अंक के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट में 280 रन बनाए थे। इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन पहले, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लबुशेने तीसरे और इंग्लैंड के जो रूट चौथे नंबर पर हैं।

 

आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद घर वापस लौटे भारतीय कप्तान विराट कोहली

 

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की मजबूती माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। पुजारा 14वें और रहाणे 15वें नंबर पर फिसल गए हैं। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा टॉप-20 में कोई भारतीय नहीं है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 4 पायदान का फायदा हुआ है।  वे 11वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने पिछले 4 टेस्ट में 519 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक दोहरा शतक और एक शतक भी लगाया।

 

Exit mobile version