Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीरियड्स के दर्द में राहत दिलाएंगे ये पत्ते

पपीता (Papaya) एक ऐसा फल है जिसे लगभग सभी खाना पसंन्द करते है, क्यूंकि यह एक गुणकारी फल है, लेकिन सिर्फ पपीता ही लाभकारी नहीं होता है, इसके पत्ते (Papaya leaves) भी बहुत ही गुणकारी होते है जिसके सेवन से कई प्रकार के रोगों का निदान सम्भव है।

आपको शायद यह बात जानकर हैरानी होगी की डेंगू के दौरान पपीते के पत्तो (Papaya leaves) की मांग बढ़ जाती है क्योकि डेंगू के इलाज के लिए पपीते के पत्ते बहुत ही लाभकारी होते है। पपीते के पत्तो का रस भले ही कडवा हो लेकिन यह गुणों का खज़ाना है। इन पत्तो के रस में विटामिन ए, बी,सी,डी आदि के अलावा केल्शियम और आयरन बहुत ही मात्रा में पाया जाता है।

यहाँ आज हम इन पत्तो से होने वाले फायदों के बारे में बतायेगे और जानेगे की यह कैसे हमारे लिए उपयोगी होता है, तो आइये जानते है इस बारे में ………

# डेंगू में फायदेमंद

डेंगू से लड़ने में ये पत्ते बहुत ही जयादा फायदेमंद होते है। यह खून में तेज़ी के साथ गिर रहे प्लेट्स को फिर से बढ़ाने और खून के थक्के को जमने से रोकता है। लीवर को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है।

# भूख को बढ़ाये

भूख न लगने की परेशानी में पपीते के पत्तो की चाय बनाकर पीना बहुत ही लाभप्रद है, इससे सेवन से भूख को बढ़ाया जा सकता है।

# इम्युनिटी को बढ़ाने में

इन पत्तियों में इम्युनिटी को बढ़ाने वाले गुण पाए जाते है। इन पत्तियों में सर्दी जुकाम से लड़ने की क्षमता होती है। यह शरीर में वाइट सेल्स यानि सफ़ेद रुधिर कणिकाए और प्लेट्स को बढ़ाने में सहायक है।

# पीरियड्स के दर्द में सुकून दिलाये

पीरिएड्स के दर्द से राहत पाने के लिए इसके पत्तो को इमली नमक के साथ उबाल ले और फिर इसे छानकर, ठंडाकर पी ले। इससे दर्द के समस्या से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

# मलेरिया में भी लाभकारी

पपीते के पत्तो में मलेरिया से भी लड़ने की क्षमता होती है। यह शरीर में मलेरिया के विषाणुओं को बढ़ने से रोकता है। इसका जूस पीना मलेरिया के रोगी के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

# केंसर रोग होने से बचाए

पपीते के पत्तो में केंसर को रोकने के गुण पाए जाते है, यह इम्युनिटी को बढाकर लीवर केंसर, फेफड़ो के केंसर, ब्रेस्ट केंसर जैसी बीमारियों को बढ़ने से रोकता है।

Exit mobile version